सिडनी (एएनआई)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ, निक हॉकले ने सोमवार को पुष्टि की कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने के लिए ब्रिस्बेन की यात्रा करने के लिए सहमत हो गई है। पिछले दो हफ्तों से ब्रिस्बेन टेस्ट के होने या न होने की बात चल रही थी। लेकिन टीमें अब गाबा में खेलेंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में हाॅकले ने कहा, 'हम क्वींसलैंड स्वास्थ्य के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम गाबा में चौथे टेस्ट में बायो सिक्यारे माहौल में खेलें।'

चौथे टेस्ट पर लगी मुहर
हाॅकले ने आगे कहा, 'मैं सीए और बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करने के लिए उनके सहयोग और इच्छा के लिए क्वींसलैंड सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं ताकि हम चौथे टेस्ट को शेड्यूल के मुताबिक बढ़ा सकें लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए पहली प्राथमिकता है जिसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।' क्वींसलैंड हेल्थ और क्वींसलैंड सरकार की सलाह पर काम करते हुए, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और स्टेडियम क्वींसलैंड 15 जनवरी को ब्रिस्बेन टेस्ट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। जिसके तहत गाबा में सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता रखी गई है। पिछले हफ्ते, ब्रिस्बेन में कोविड -19 का एक मामला सामने आया था और परिणामस्वरूप, तीन दिन की लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। इसने ब्रिस्बेन टेस्ट पर फिर से संदेह पैदा किया, लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ ने चौथे और अंतिम टेस्ट को सुनिश्चित कर दिया है।

भारत भी खेलने का तैयार
ऑस्ट्रेलिया 1988 से गाबा में एक टेस्ट नहीं हारा है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को कहा था कि खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का पालन करेंगे। अश्विन ने रविवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'बोर्ड तय करता है कि हम क्या करते हैं। बोर्ड के अनुबंधित खिलाड़ी होने के नाते, हम सिर्फ बोर्ड के कहे अनुसार चलते हैं। मुझे यकीन है कि वे निश्चित रूप से अपनी क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में काम करेंगे और जो स्थिति मौजूद है, उस पर हमें भरोसा है। और उस निर्णय पर विश्वास करें जो वे करेंगे और उन्होंने हमेशा हमारे हित में सबसे अच्छा निर्णय लिया है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk