मेलबर्न (एएनआई)। लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन 'अंपायर काॅल्स' पर जमकर भड़ास निकाली। पूर्व भारतीय दिग्गज ने ट्वीट कर 'अंपायर काॅल्स' पर आईसीसी से फिर से समीक्षा करने की मांग की है। सचिन की नारजगी की वजह 'अंपायर काॅल्स' की वजह से भारतीय टीम का नुकसान होना है। दरअसल बाॅक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय कप्तान द्वारा डीआरएस लेने के बाद 'अंपायर काॅल्स' होने पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट नहीं गिर सके।

डीआरएस पर फिर उठे सवाल
दूसरे सत्र के दौरान, कई डीआरएस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गए जबकि गेंद विकेट पर लग रही थी। ऑन-फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था और 'अंपायर कॉल' के परिणामस्वरूप विकेट नहीं गिरा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर तेंदुलकर ने कहा कि डीआरएस को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा फिर से देखने की जरूरत है क्योंकि खिलाड़ी जब मैदान पर लिए गए निर्णय से नाखुश होते हैं तो रिव्यू चुनते हैं। महान बल्लेबाज ने 'अंपायर्स कॉल' पर सहानुभूति जताई क्योंकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कभी-कभी एक बल्लेबाज को आउट दिया जाता है और कभी-कभी वह बच जाता है।

सचिन नहीं हैं खुश
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "खिलाड़ी एक रिव्यू का विकल्प चुनते हैं क्योंकि वे ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा लिए गए फैसले से नाखुश हैं। DRS सिस्टम को पूरी तरह से @ ICC द्वारा देखा जाना चाहिए, खासकर 'अम्पायर कॉल' के लिए।" तीसरे दिन में, भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट की घोषणा की और उन्हें टिम पेन की तरह संदेह का लाभ नहीं दिया गया। ऐसे में सवाल उठना जायज है।

अंपायर काॅल से बचे कंगारु बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में दूसरे सत्र में करीब दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को 'अंपायर्स कॉल' से बचाते हुए देखा गया। जो बर्न्स ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक यॉर्कर से लेग-बिफोर विकेट की अपील से बच गए। अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिए जाने के बाद, भारत रिव्यू के लिए गया लेकिन अंपायर कॉल के बाद गेंद उनके पैर में लगने के बाद बल्लेबाज बच गया। इसके तुरंत बाद, मोहम्मद सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया नंबर 3 मारनस लाबुछाने भी बच गए। सिराज की गेंद मार्नस के पैड पर टकराई, बाद में बाॅल ट्रैकिंग में गेंद स्टंप की गिल्लियों पर लगती देखी गई। चूंकि अंपायर ने नाॅट आउट दिया था ऐसे में बल्लेबाज 'अंपायर काल' की वजह से बच गया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk