नई दिल्ली (आईएएनएस)। चोटिल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से ढाका के मीरपुर में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित, जो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान अंगूठे की चोट के कारण चिटगांव में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, अब ढाका की यात्रा नहीं करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित की अनुपलब्धता की खबर सोमवार (19 दिसंबर) को सामने आई। पाया गया कि कप्तान का अंगूठा पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और थोड़ी जकड़न है। ऐसे में जोखिम लेना सही नहीं।

फील्‍डिंग करने में आएगी दिक्‍कत
भारत के बांग्लादेश दौरे के बाद, वे श्रीलंका के खिलाफ अपने घरेलू सत्र की शुरुआत करेंगे, जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे शामिल हैं, जो 3 जनवरी, 2023 से मुंबई में शुरू होगा। पता चला कि रोहित, जो इस समय मुंबई में है, पूरे टेस्ट में बल्लेबाजी तो कर लेते लेकिन फील्‍डिंग के दौरान चिंता बनी हुई थी। मेडिकल टीम और टीम प्रबंधन ने महसूस किया कि अगर उनके अंगूठे में दोबारा चोट लगी तो मैदान पर चोट गंभीर हो सकती है। ऐसे में उन्‍होंने एक और टेस्‍ट से दूरी बनाना बेहतर समझा।

कौन अंदर कौन बाहर
चिटगांव टेस्ट जीत में, शुभमन गिल ने दूसरी पारी में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था, जबकि स्टैंड-इन कप्तान और रोहित के डिप्टी राहुल बल्ले से शांत रहे। अगर रोहित ढाका टेस्ट के लिए उपलब्ध होते, तो राहुल या गिल में से किसी एक को बाहर करना टीम प्रबंधन के लिए एक बड़ी दुविधा होती। रोहित के बारे में कप्‍तान केएल राहुल ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि, मुझे लगता है कि हमें अगले या दो दिनों में पता चल जाएगा। यहां तक कि मुझे इसकी जानकारी भी नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk