पुणे (एएनआई)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। मुकाबला पुणे के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। चूंकि टी-20 की जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी। अब 50 ओवर फाॅर्मेट मुकाबले नए मैदान में होंगे। खिलाड़ी यहां के माहौल से वाकिफ नहीं है। ऐसे में सबसे ज्यादा चिंतित मेहमान टीम के कप्तान इयोन मोर्गन हैं। मोर्गन को उम्मीद है कि पिच बैटिंग टै्रक वाली होगी मगर उन्हें टर्निंग पिच का भी संदेह है।

इंग्लिश कप्तान को है संदेह
मोर्गन ने सोमवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि हमें टर्निंग पिचें मिलेंगी या नहीं। मगर इतिहास कहता है कि पुणे में गेंद ज्यादा टर्न नहीं होती। यह एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है और यह सभी में सबसे छोटा है। शाम के समय अच्छा आउटफील्ड और कुछ ओस है। मैं अच्छी पिच की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। लेकिन अगर टर्निंग ट्रैक मिलता है तो यह हमारे लिए नया एक्सपीरियंस होगा।"

ऐसी रहती है पुणे की पिच
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आमतौर पर एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है और इसे मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ रहेगा। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर स्किड करेगी मगर पेसर्स शुरुआती ओवरों में गेंद को घूमा सकते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद मिलने लगेगी। जिससे बीच के ओवरों में बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना आदर्श विकल्प होगा, हालांकि पूरे खेल में परिस्थितियां बहुत ज्यादा नहीं बदलनी चाहिए। इस मैदान पर औसत स्कोर 270-280 तक रहता है, हालांकि दोनों टीमें 300 रन से ज्यादा बनाने की कोशिश करेंगी

चेज करते हूए 50 परसेंट जीत
पुणे के इस मैदान में वनडे में चेज करते हुए टीमों को 50 परसेंट जीत मिली है। इस मैदान में अब तक सिर्फ चार मैच खेले गए और हर बार भारत ने चेज किया। इसमें दो बार वह सफल रहे जबकि दो मुकाबले उन्होंने गंवा दिए। ऐसे में चेज करते हुए जीत परसेंट 50 का है। यह दोनों जीत भारत और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk