कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है। पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही यहां पहुंच गई। अब बस इंतजार है, मैदान में उतरने का। विराट कोहली टीम में लौट आए हैं। ऐसे में कोहली फिर से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। यहां टाॅस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि भारत की जीत का टाॅस से बड़ा कनेक्शन है।

Ind vs Eng 1st Test LIVE Streaming: जानें कितने बजे से लाइव आएगा मैच, कहां और कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन

टाॅस हारो और जीतो मैच
पिछले दो दशक के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो चेपक में जब-जब टीम इंडिया टाॅस हारी, मैच भारत के नाम रहा। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत के टाॅस हारकर मैच जीतने के रिकाॅर्ड की शुरुआत साल 2001 से हुई थी। तब कंगारु टीम भारत दौरे पर थी। उस वक्त टीम इंडिया की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी। दादा टाॅस हार गए थे मगर मैच 2 विकेट से जीता। इसके बाद जब-जब चेपक में भारतीय टीम टेस्ट खेलने आई। टाॅस विपक्षी टीम ने ही जीता और मैच भारत के नाम रहा।

Ind vs Eng 1st Test Ground Record: 22 साल से चेपक में कोई टेस्ट नहीं हारी टीम इंडिया, कल इंग्लैंड से मुकाबला

2016 में खेला था आखिरी टेस्ट
चेपक में टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच पांच साल पहले खेला था। साल 2016 में इंग्लिश टीम ही यहां आई थी और टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। विराट टाॅस हार गए मगर भारत ने वो मैच पारी और 75 रन के अंतर से जीता। यह भारत की चेपक में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था और अंग्रेजों को धूल चटाई।

Ind vs Eng 1st Test Match Preview: कल से शुरु पहला टेस्ट, जानें इंडिया कैसे जीत पाएगी ये मैच

कैसी होगी पिच
चेपक की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की मददगार रही है। शुरुआती दिनों में यहां फ्लैट ट्रैक रहता है जिससे शाॅट लगाना आसान रहता है। उसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है। पिच धीमी हो जाती है और स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाती है। आखिरी दिनों में यहां स्पिनर्स का जलवा रहता है। ऐसे में टीम इंडिया उस रिकाॅर्ड को ध्यान में रखकर अनुभवी स्पिनर्स को टीम में जरूर रखना चाहेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk