कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पांच फरवरी से भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है। इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। कप्तान विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अब स्टैंड इन कप्तान अजिंक्य रहाणे कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से कोहली को सौंप देंगे। अंग्रेजों के खिलाफ चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में विराट के पास बतौर कप्तान इतिहास रचने का मौका है। कोहली अगर चार में से दो मैच भी जीत जाते हैं तो वह भारतीय जमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे और धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ देंगे।

धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिलहाल घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीत पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के नाम हैं। माही ने टीम इंडिया को भारतीय जमीं पर कुल 21 बार टेस्ट जीत दिलवाई है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 20 जीत दर्ज हैं। अब चेन्नई में खेला जाने वाला पहला टेस्ट कोहली सेना अपने नाम कर लेती है तो विराट, धोनी की बराबरी कर लेंगे। उसके बाद बाकी बचे तीन मैचों में एक भी जीत उन्हें धोनी से आगे ले जाएगी और कोहली बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर देंगे।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी का रिकाॅर्ड भी माही के नाम है। धोनी ने 2008-2014 तक कुल 60 मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की। जबकि लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है। विराट भारत के लिए 56 टेस्ट मैचों में कप्तानी का जिम्मा उठा चुके हैं। अब भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चार मैचों में कप्तानी करते ही विराट धोनी के बराबर पहुंच जाएंगे। इसी के साथ धोनी और कोहली, संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले नंबर एक कप्तान बन जाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk