एडिलेड (एएनआई)। इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया की 10 विकेट की हार के बाद, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को एडिलेड की पिच पर कम से कम 180-185 रन बनाने चाहिए थे। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने आईसीसी टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत पर 10 विकेट से जोरदार जीत दिलाई। भारत की हार के बाद द्रविड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बेशक सेमीफाइनल में समाप्त होने से निराशा हुई। हम कुछ कदम आगे जाना पसंद करते। लेकिन हम बाहर हो गए। इंग्लैंड हर विभाग में बेहतर टीम थी।"

15-20 रन कम रह गए
द्रविड़ ने आगे कहा, "हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम उन टीमों में से एक थे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में दो से तीन बार यहां (ऑस्ट्रेलिया में) 180 से अधिक स्कोर बनाए। जब ​​हमने शुरुआत की, तो बल्‍लेबाजों ने कहा कि यह (पिच) कठिन और धीमी थी। 15 ओवर तक हम लगभग 15-20 रन कम थे। बाद में डेथ ओवरों में हार्दिक ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। मगर हमें अंत में 180-185 का स्कोर करना चाहिए था।" भारतीय कोच ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कुल मिलाकर, हमारे पास एक बहुत अच्छा टूर्नामेंट था। हमने कुछ अच्छा T20I क्रिकेट खेला। मगर अंत में निराशा हुई।

क्‍या बीसीसीआई करेगा बदलाव
छोटे फॉर्मेट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार आदि जैसे सीनियर प्‍लेयर्स के भविष्य पर द्रविड़ ने कहा कि अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। द्रविड़ ने स्वीकार किया कि विदेशों में टी20 लीग खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिलेगी, लेकिन इसमें कुछ चुनौतियां भी हैं। इसके लिए बीसीसीआई को निर्णय लेना है। लेकिन अगर सभी खिलाड़ियों को ऐसी लीग में खेलने की अनुमति दी जाती है, तो हमारे पास हमारा घरेलू क्रिकेट नहीं होगा। रणजी आदि समाप्त हो जाएंगे, टेस्ट क्रिकेट समाप्त हो जाएगा। हम ऐसी परिस्थितियों में भारतीय क्रिकेट के सामने आने वाली चुनौतियों को समझना होगा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk