कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। विराट की अगुआई में टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया। इस जीत के साथ कप्तान कोहली ने पूर्व कैप्टन एमएस धोनी के रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली। धोनी ने भारतीय जमीं पर 21 टेस्ट जीते थे, विराट की भी बतौर कप्तान भारत में यह 21वीं टेस्ट जीत है। इसके चलते वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान बन गए।

इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास
भारतीय खिलाड़ियों के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे ही दिन टीम इंडिया ने 317 रनों से जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ भारत सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया है। अंतिम 2 टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे। 482 रनों के रिकॉर्ड जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए, इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 164 रन ही बना सका। रविचंद्रन अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच दिया गया।

धोनी के बराबर पहुंचे कोहली
विराट कोहली का टेस्ट में कप्तानी रिकाॅर्ड देखें तो मौजूदा कप्तान ने भारतीय जमीं पर कुल 28 टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई की। जिसमें 21 उन्होंने जीते और दो में हार मिली। जबकि पांच मुकाबले ड्रा रहे। वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो इस दिग्गज ने भारत में 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 21 मुकाबले उनके नाम रहे। वहीं तीन मैच धोनी हारे जबकि छह ड्रा रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk