कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाला पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच था, जो जनवरी 1952 में हुआ था। भारत यह मैच तब इंग्लैंड से हार गया था। टीम इंडिया 1958 में यहां खेला गया दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच भी हार गई थी। उस समय वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था। इस मैदान पर अगले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर यहां जीत का सिलसिला शुरू किया। टीम इंडिया ने अब तक कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए 22 मैचों में से 7 जीते हैं और 3 हारे हैं, जबकि 12 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

कानपुर में 38 साल से अजेय है टीम इंडिया
टीम इंडिया को आखिरी बार यहां वेस्टइंडीज ने 1983 में हराया था। उसके बाद यहां खेले गए आठ मैचों में से भारत ने पांच जीते हैं और तीन ड्रा किए हैं। टीम इंडिया को पिछले 38 साल से कानपुर में कोई नहीं हरा पाया है।

ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बेहद खराब
टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इन तीन मैचों में से न्यूजीलैंड 2 मैच हारा है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। न्यूजीलैंड अब तक टीम इंडिया को इस मैदान पर नहीं हरा पाया है।

किसने बनाए यहां सबसे ज्यादा रन
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं। शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों ने आमतौर पर इसी मैदान पर अच्छी बल्लेबाजी की है। कानपुर का विकेट शुरुआती ओवरों में अच्छी उछाल देता है। वर्तमान भारतीय सेटअप में, चेतेश्वर पुजारा ने इस मैदान पर यहां खेले गए एकमात्र खेल में 140 रन बनाए हैं। भारत के हेड-कोच राहुल द्रविड़ ने कानपुर में 51.00 की औसत से 351 रन बनाए हैं।

कानपुर में किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट
कानपुर की इस पिच पर स्पिनरों का दबदबा है, टॉप-5 विकेट लेने वालों में से चार यहां के स्पिनर हैं। दिलचस्प बात यह है कि कपिल देव इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा मैच भी खेले हैं। अनिल कुंबले ने तीन मैचों में 21 विकेट झटके हैं, जबकि हरभजन ने चार में 20 विकेट झटके हैं। मौजूदा सेट-अप में, अश्विन ने अपने एकमात्र गेम में 10 विकेट झटके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk