कैंडी (एएनआई)। Ind vs Pak Asia Cup 2023 Live Update : टीम इंडिया शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 का अपना पहला मैच खेलने के लिए श्रीलंका के शहर कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंची है। खास बात तो यह है कि टीम इंडिया ने फाइनली टाॅस जीता है। इसके बाद पहले बच्‍चेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयर अय्यर में कोई भी 20 रन भी न बना सका और आउट होकर वापस चले गए। इसके बाद भारतीय पारी को संभाला ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने। इशान ने धुंआधार 81 बॉल पर 82 रन बनाए और आउट हुए। टीम इंडिया का फाइनल स्‍कोर 48.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 266 रन रहा। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 87 रन बनाए।

बतादें कि फैंस 'हाई-ऑक्टेन' मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पल्लेकेले में आसमान साफ होने के कारण मौसम भी फैंस का साथ दे रहा है। कैंडी में मैच देखने पहुंचे एक फैन ने कहा, विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह आज भी शतक बनाएंगे। टीम इंडिया यह मैच आसानी से जीत जाएगी।

क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ी
एशिया कप 2023 के पहले मैच में शनिवार को ब्लू टीम पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ी है। इस मुकाबले में इंडियन टीम से रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा उतर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ खेलेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk