कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। टी-20 वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत की शानदार शुरुआत हुई। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्‍तान को 4 विकेट से मात दी और ये जीत आखिरी गेंद पर मिली। दोनों टीमों के बीच इससे बड़ा शायद ही कोई मैच रहा हो। जिसने भी ये मुकाबला देखा, मानों उसकी सांसे थम गईं थी। पाकिस्‍तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट पर 160 रन बनाकर जीत हासिल की।

भारत की गेंदबाजी में शानदार शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्‍तान बाबर आजम पहली ही गेंद पर आउट हो गए। थोड़ी देर बाद मोहम्‍मद रिजवान भी आउट हो गए। शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने बाद में साझेदारी निभाई। मसूद 52 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अहमद ने 51 रन की पारी खेली। इसके बाद शादाब खान ने 5, हैदर अली ने 2 और मोहम्‍मद नवाज 9 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में शाहीन अफरीदी ने 16 रन बनाए। जिसके चलते पाकिस्‍तान ने 159 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा 3-3 विकेट अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने लिए। जबकि एक-एक विकेट भुवी और शमी ने चटकाए।

कोहली ने जितवाया मैच
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे। केएल राहुल और रोहित शर्मा 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली मैदान में आए और उन्‍होंने मेलबर्न के मैदान में एक ऐसी पारी खेली। जो हमेशा याद की जाएगी। एक तरफ विकेट गिर रहे थे। तो दूसरी ओर कोहली जमे हुए थे। सूर्यकुमार भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल भी 2 रन पर चलते बने। बाद में पांड्या ने कोहली का साथ दिया और 40 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में विराट 82 रन पर नाबाद लौटे और टीम को जीत दिलाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk