जोहान्सबर्ग (पीटीआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट आज से शुरु हो रहा है। 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की नजर वांडरर्स के मैदान पर होगी। कप्तान विराट कोहली के लिए, वांडरर्स में एक टेस्ट जीत न्यूजीलैंड को छोड़कर चार SENA देशों में से तीन में टेस्ट जीत के साथ अब तक के सबसे महान भारतीय कप्तानों में से बनने पर होगी। जिस टीम में ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, जैक्स कैलिस, डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल की मौजूदगी न हो, ऐसे में उनके खिलाफ जीतने का इससे बेहतर मौका शायद ही कभी मिले।
मौजूदा वक्त में प्रोटीज के पास कगिसो रबाडा है, जो भार ढो रहा है, और लुंगी एनगिडी, जो अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन क्विंटन डी कॉक का 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना मुश्किल खड़ी कर गया है।

विराट से नए साल में काफी उम्मीदें
विराट कोहली के लिए नए साल से कुछ ज्यादा उम्मीद होगी। पिछले दो सालों से 'तिहरे अंक के स्कोर' तक नहीं पहुंचने के बावजूद कोहली से उम्मीदें कभी खत्म नहीं हुई। पहले टेस्ट से पहले और बाद में उन्हें मीडिया का सामना नहीं करना पड़ा और अब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सचमुच अपने 'द वॉल' उपनाम पर खरा उतर रहे हैं क्योंकि वह दूसरे टेस्ट से पहले एक फायर फाइटर के रूप में दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, यह कल्पना करना बहुत मुश्किल है कि कोहली के पांच गेंदबाजों के जुनून को देखते हुए भारत अपने विजयी संयोजन में बदलाव कर रहा होगा।

गेंदबाजी को देनी होगी धार
इसके साथ ही, भारत को धीमी ओवर गति के लिए WTC (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) अंक के लिए डॉक किया गया था और रविचंद्रन अश्विन अपने चार तेज गेंदबाजों के रूप में एक सीमर-अनुकूल विकेट पर दर्शकों की गेंदबाजी योजनाओं के अभिन्न अंग होंगे। जाहिर है, शार्दुल ठाकुर इस हमले में सबसे कमजोर कड़ी हैं, जिसमें उमेश यादव अधिक शक्तिशाली हैं, लेकिन मुंबईकर की विकेट लेने की क्षमता और अपेक्षाकृत मजबूत बल्लेबाजी क्षमता उन्हें टीम में बनाए रखती है।

किसको मिलेगा मौका
जहां तक ​​बल्लेबाजी लाइन-अप का सवाल है, जब तक कि कोई मैच के दिन अनफिट नहीं होता तब तक बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की ज्यादा उम्मीद नहीं होगी। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को अभी तक बाहर नहीं किया जाएगा क्योंकि द्रविड़ उन्हें सफल होने के पर्याप्त मौके देंगे जब तक कि वह श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी पर अपना विश्वास नहीं बदलते।

भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा ( wk), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका टीम:
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), कैगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk