कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सुपरस्पोर्ट पार्क में 1-0 की बढ़त लेने के बाद, भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भिड़ेगा, जिसमें विराट सेना 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। विराट कोहली एंड कंपनी ने पिछले साल विदेशी टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने ब्रिस्बेन, लंदन और हाल ही में सेंचुरियन में जीत दर्ज की। घरेलू टीम दक्षिण अफ्रीका इस हफ्ते जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत की जीत की लय को रोकना चाहेगी।

भारत यहां कभी नहीं हारा
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज का दूसरा मैच तीन जनवरी को दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले, यहां कुछ महत्वपूर्ण आँकड़ों पर एक नजर डालते हैं जिन्हें आपको जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए पिछले टेस्ट से जानना आवश्यक है। बता दें भारत का इस मैदान में शानदार रिकाॅर्ड रहा है। टीम इंडिया को यहां टेस्ट में कभी हार नहीं मिली। अब तक भारत ने वांडरर्स में पांच टेस्ट खेले जिसमें दो में जीत और तीन मैच ड्रा हुए। यह दो जीत साल 2006 और 2018 में आई थी।

वांडरर्स का इतिहास

खेले गए कुल टेस्ट मैच: 42
घरेलू टीम द्वारा जीते गए मैच: 18
मेहमान टीम ने जीते मैच: 13
मैच ड्रॉ: 11

हाईएस्ट टीम स्कोर: 652/7 ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2002
न्यूनतम टीम स्कोर: 49 - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013
हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर: 214 - ग्रेग ब्लेवेट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1997

Cricket News inextlive from Cricket News Desk