जोहान्सबर्ग (पीटीआई)। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के अजीबोगरीब शाॅट को लेकर उनसे बात करने वाले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पंत का बेवजह शाॅट खेलकर आउट हो जाना टीम इंडिया पर भारी पड़ गया। भारत की सात विकेट से हार के बाद गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि वह चाहते हैं कि पंत हमेशा सकारात्मक क्रिकेट खेलें लेकिन कई बार शॉट चयन अलग हो सकता है।

पंत खेलते हैं बेवजह शाॅट
भारतीय कोच ने कहा, 'हम जानते हैं कि रिषभ पाॅजिटिव खेलता है और वह एक खास तरीके से खेलता है और इससे उसे थोड़ी सफलता मिली है।'
द्रविड़ ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बस थोड़ी बहुत सुधार की जरूरत है, जिसमें शाॅट का सही चयन शामिल हो सकता है।"
पंत ने अपनी पारी की तीसरी गेंद पर कगिसो रबाडा की गेंद पर बड़ा शाॅट लगाने की कोशिश की लेकिन वह आउट हो गए, जिसकी काफी आलोचना हुई।

अटैकिंग क्रिकेट काम की
द्रविड़ ने कहा, "कोई भी (पंत) को सकारात्मक खिलाड़ी नहीं बनने या आक्रामक खिलाड़ी नहीं बनने के लिए कहेगा, लेकिन कभी-कभी यह सिर्फ समय चुनने और ऐसा करने के लिए समय चुनने का सवाल है।" खुद 164 टेस्ट के अनुभवी द्रविड़ ने भी कहा कि पंत बहुत जल्दी खेल का रुख बदल सकते हैं। द्रविड़ ने कहा, "हो सकता है कि खुद को थोड़ा और समय देना थोड़ा अधिक उचित हो, लेकिन देखिए मेरा मतलब अंत में है, हम जानते हैं कि हमें रिषभ जैसे खिलाड़ी से क्या मिल सकता है।"

शाॅट सलेक्शन पर होगी बात
कोच का साफ कहना है कि वह पंत के खेलने के तरीके को नहीं बदलने जा रहे है मगर उससे कुछ चर्चा जरूर करनी होगी कि कौन सा शाॅट किस वक्त खेलना है। अटैकिंग क्रिकेट पंत की पहचान है और हम उसमें कुछ बदलाव नहीं करेंगे। बस शाॅट सलेक्शन में थोड़ी सावधानी रखनी होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk