नयी दिल्ली (पीटीआई)। आईपीएल के 15 वें सीजन के खत्म होने के बाद भारत को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पहले पांच जून को दिल्ली पहुंचेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 2 जून को दिल्ली पहुंच जाएगी। यह जानकारी डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने दी। सीरीज का पहला मैच दिल्ली में नौ जून को खेला जाएगा। वहीं दूसरा कटक में 12 जून को, तीसरा मैच विशाखापत्तनम में 14 जून को, चौथा मैच राजकोट में 17 जून को और पाचंवा मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा।
के एल राहुल करेंगे कप्तानी, विराट और रोहित को आराम
आईपीएल के लंबे सीजन के बाद इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियो को ब्रेक दिया गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी के एल राहुल करेंगे। इस सीरीज में दर्शकों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा और श्रृंखला के लिए कोई बायो-बबल नहीं होगा, हालांकि खिलाड़ियों का नियमित रूप से COVID-19 के लिए परीक्षण किया जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk