नई दिल्ली (पीटीआई)। IND VS SL 1st ODI Match पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्‍लेइंग इलेवन से इशान किशन को बाहर करने की आलोचना करते हुए कहा, ''दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी को बाहर करने का कोई तरीका नहीं है।'' श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को होने वाले पहले वनडे से पहले, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे, किशन के साथ नहीं, जिन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में अपनी आखिरी पारी में दोहरा शतक बनाया था।

दोहरा शतक लगाने वाला टीम से बाहर
प्रसाद ने ट्वीट्स की एक सीरीज में कहा, "गिल के लिए आगे खूब समय है, लेकिन दोहरा शतक बनाने के लिए किसी खिलाड़ी को छोड़ने का कोई तरीका नहीं है।" अपना केवल 10वां वनडे खेल रहे किशन ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक बनाया था। भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 एकदिवसीय मैच खेलने वाले प्रसाद को भी लगता है कि मौजूदा सेटअप में "एक्स-फैक्टर" पर औसत दर्जे को तरजीह दी जा रही है।

कैफ ने भी जताई हैरानी
प्रसाद ने आगे कहा, "इंग्लैंड में, पंत ने अंतिम एकदिवसीय मैच में शतक बनाया और भारत को सीरीज जीतने में मदद की। हालांकि टी-20 फॉर्म के आधार पर उन्‍हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर केएल राहुल कुछ पारियों को छोड़कर लगातार विफल रहे हैं, लेकिन अपनी जगह बरकरार रखी है। प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर नहीं है। दुख की बात है।" भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी। कैफ ने ट्वीट किया, "आखिरी वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले इशान किशन और आखिरी टी20 शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव के बिना आज भारतीय टीम को देखने की संभावना से थोड़ा असहज हूं। उम्मीद है कि वे अच्‍छा खेलेंगे।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk