मुंबई (आईएएनएस)। श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत की अगुवाई करेंगे, जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इसके बाद होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए वापसी करेंगे। अनुभवी खिलाड़ियों रोहित, विराट कोहली और राहुल को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली लेकिन इन सभी को 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है। वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, जो पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर थे उन्हें दोनों टीमों में शामिल नहीं किया गया है।

धवन को वनडे से किया गया बाहर
इस बीच, बांग्लादेश में खराब प्रदर्शन के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। धवन इस साल एकदिवसीय प्रारूप में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनका 34.40 का औसत और 2022 में 74.21 का स्ट्राइक रेट 2013 में वापसी के बाद से अब तक का सबसे कम है। दूसरी ओर, ऋषभ पंत को दोनों में से किसी में भी शामिल नहीं किया गया था। हालांकि बीसीसीआई ने यह नहीं बताया कि पंत को आराम दिया गया है या ड्रॉप किया गया।

हार्दिक पांड्या बने कप्‍तान
दिलचस्प बात यह है कि हार्दिक, टी20 में फिर से भारत का नेतृत्व करेंगे। यही नहीं उन्‍हें केएल राहुल की उपस्थिति के बावजूद 50 ओवर के फॉर्मेट में उप-कप्तान के रूप में भी पदोन्नत किया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20ई सेटअप में हार्दिक के डिप्टी होंगे। चयनकर्ताओं ने तीन मैचों की टी20ई श्रृंखला के लिए टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को भी शामिल किया है। जबकि वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल दोनों टीमों का हिस्सा हैं, कुलदीप यादव को केवल एकदिवसीय टीम में जगह मिली है।

श्रीलंका टी20ई के लिए भारत की टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

श्रीलंका वनडे के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk