कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया के नाम रहा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 44 रन से जीत मिली। टाॅस जीतने के बाद मेहमान कप्तान ने भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया और टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम 193 रन पर ढेर हो गई और भारत 44 रन से मैच जीत गया। इस जीत में प्रसिद्घ कृष्णा का अहम योगदान रहा जिन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट लिए।
राहुल और सूर्यकुमार की साझेदारी काम आई
पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित बाएं हाथ के बल्लेबाज रिषभ पंत के साथ ओपनिंग में आए। मगर यह जोड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकी। पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जो 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कुछ देर बाद पंत भी 18 रन के स्कोर पर चलते बने। विराट कोहली का बल्ला फिर खामोश रहा और वह 18 रन ही बना सके। इसके बाद क्रीज पर आए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला। राहुल 49 के स्कोर पर रन आउट हुए तो यादव ने 64 रन की बेहद उपयोगी पारी खेली। आखिर में सुंदर ने 24 और हुड्डा ने 29 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
प्रसिद्घ कृष्णा का खतरनाक स्पेल
238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम के लगातार विकेट गिरने से वह दबाव में रहे। पहला विकेट ब्रेंडन किंग का गिरा जिन्हें प्रसिद्घ कृष्णा ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद डेरेन ब्रावो को भी तीन गेंद के अंदर कृष्णा ने पवेलियन भेज दिया। उसके बाद शाई होप स्पिनर चहल का शिकार बने। मध्यक्रम में ब्रुक्स ने पारी को संभालने की कोशिश की मगर वह 44 रन पर आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन और जेसन होल्डर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। आखिर में अकील होसेन ने 34 और ओडीन ने 24 रन बनाकर जीत की उम्मीद बांधी मगर 46 ओवर में टीम 193 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रसिद्घ कृष्णा ने 9 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk