अहमदाबाद (पीटीआई)। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत की 44 रन की जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि कप्तान रोहित से तारीफ मिलने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है। कृष्णा ने बुधवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "यह मेरे लिए बहुत अच्छा था क्योंकि वह (रोहित) काफी समय से क्रिकेट खेल रहा है। उसके पास से आकर मैं बहुत खुश हूं।" रोहित प्रसिद्ध के शानदार स्पेल से हैरान थे, जिन्होंने नौ ओवर में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिसमें तीन मेडन भी शामिल थे।

भारत में ऐसा स्पेल कभी नहीं देखा
रोहित ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मैंने लंबे समय से भारत में ऐसा स्पेल कभी नहीं देखा।' वहीं प्रसिद्ध ने कहा कि वह लय में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं और खुश है कि उसके प्रयास रंग लाए। मुझे भारत के लिए डेब्यू किए लगभग एक साल हो गया है। तब से मैं और अधिक सुसंगत होने का प्रयास कर रहा हूं।" कृष्णा ने आगे कहा, "मुझे याद है, जब मैंने शुरुआत की थी, तो मैं उत्साहित हो जाता था लेकिन समय के साथ, हम एक साथ रहे हैं, एक टीम के रूप में एक साथ अभ्यास किया है। हमारी अपनी योजनाएं हैं और हम इस पर बहुत स्पष्ट हैं कि हम किस पर काम करना चाहते हैं।"

बाॅलिंग यूनिट में कर रहे काम
भारत ने नौ विकेट पर 237 रन बनाए और फिर वेस्टइंडीज को 46 ओवर में 193 रनों पर आउट कर एक आरामदायक जीत दर्ज की। कृष्णा ने कहा, "जैसा कि मैंने कहा कि हम एक गेंदबाजी इकाई के रूप में निरंतरता पर काम कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि हमारी टीम में गेंदबाजों का एक अच्छा सेट है और हम एक दूसरे से मदद कर रहे हैं और सीख रहे हैं।' पिछले 17 मैचों में यह 11वीं बार है जब वेस्टइंडीज अपने 50 ओवरों के पूरे कोटे में बल्लेबाजी करने में नाकाम रही है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk