नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरुवार को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान बल्लेबाजी करने उतरेंगे तब उनकी नजर पोंटिंग के रिकॉर्ड पर होगी। भारतीय कप्तान के तौर पर कोहली ने अभी तक 18 टेस्ट शतक लगाए हैं। एक कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के 19 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड से वह सिर्फ एक कदम दूर हैं। अगर वह सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शतक लगा पाए, तो पोंटिंग और कोहली दोनों बराबर हो जाएंगे।

ग्रीम स्मिथ की बराबरी के लिए करना होगा इंतजार
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 109 टेस्ट मैचों में 25 शतकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं, जिसमें विदेशी धरती पर खेले 56 टेस्ट मैचों में बनाए 17 शतक शामिल हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक बनाए हैं, जिसमें छह दोहरे शतक शामिल हैं। भारत ने टी20 और वनडे सीरीज़ में विंडीज को मात दी और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भी ऐसा ही करने की उम्मीद है, दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सफर इसी सीरिज से शुरू होने जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk