पद्मभूषण विनर और मैनेजमेंट गुरू के नाम से दुनियाभर में मशहूर भारत के सीके प्रह्लाद और गैरी हमेल की फेमश बुक 'कंपीटिंग फॉर फ्यूचर' को अमेरिका की रेपुटेड टाइम मैगजीन ने बिजनेस मैनेज की टाप इफेक्टिव 25 बुक्स में तीसरी पोजीशन पर रखा है.

india के prahalad time magazine में

टाइम ने इन बुक्स की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि बिजनेस की दुनिया में कैसे और ज्यादा इंपैक्टफुल बनें इसकी जानकारी देने वाली बुक्स की मार्केट में कोई कमी नहीं है. मगर अधिकतर बुक्स ऐसी हैं जिन्हे आप पढ़ेंगे और भूल जायेंगे

टाइम के मुताबिक उनकी लिस्टिंग में रखी गई ये 25 बुक्स ऐसी हैं जिन्होंने मैनेजमेंट के बारे में हमारी सोंच ही बदल दी है. टाइम ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि इस लिस्ट में बुक्स को किस बेसिस पर रखा गया है. 

india के prahalad time magazine में

प्रह्लाद और गैरी हमेल के ज्वाइंट एफर्ट्स के बाद 1996 में आई बुक 'कंपीटिंग फॉर फ्यूचर' के बारे में टाइम ने लिखा कि उनकी बुक में रिवोल्यूश्नरी आइडियाज हैं और बिजनेस स्ट्रैटिजी की बेहतरीन बातें बताई गई हैं. इस लिस्ट में चा‌र्ल्स हैंडी की द एज ऑफ अनरीजन (1989) को फर्स्ट पोजीशन दी गई है.

Business News inextlive from Business News Desk