नवंबर तक 82.1 लाख यूजर्स

सेलुलर ऑपरेटर्स एसोशिएसन ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल में नवंबर तक भारतीय निजी टेलिकॉम कंपनियों ने 82.1 लाख नए जीएसएम यूजर्स को रजिस्टर किया है. गौरतलब है कि इन आंकड़ों में लूप एवं  बीएसएनएल के जीएसएम यूजर्स को हटा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि लूप का लाइसेंस खत्म हो गया है और कंपनी ने ऑपरेशन भी बंद कर दिया है. इसके साथ ही बीएसएनएल ने साल 2012 के बाद के आंकड़ों को जारी नही किया है. ऐसे में सेलुलर ऑपरेटर्स एसोशिएसन ऑफ इंडिया ने सिर्फ निजी कंपनियों के आंकड़ों को अपनी रिपोर्ट को शामिल किया है. इन कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया आदि शामिल हैं.

एयरटेल ने जीती रेस

इस साल में नए जीएसएम यूजर्स बनाने की रेस में एयरटेल ने सबसे ज्यादा नए जीएसएम यूजर्स बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. रिपोर्ट कहती है कि एयरटेल ने 20.48 लाख नए जीएसएम यूजर्स बनाए हैं. इन यूजर्स के साथ ही एयरटेल 21.54 करोड़ जीएसएम यूजर्स के साथ देश की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनी बन गई है. इसके साथ ही वोडाफोन ने 23.28 लाख नए ग्राहक बनाए हैं. इसके साथ वोडाफोन के टोटल कनेक्शनों की संख्या 17.71 करोड़ हो गई है. इस बाद नंबर आता है आईडिया का जिसने इस साल 25.41 लाख नए जीएसएम यूजर्स बनाए है. इन नए यूजर्स के साथ आईडिया के 14.79 करोड़ हो गए हैं. इसके बाद एयरसेल ने इस साल नवंबर तक 9.53 लाख नए जीएसएम यूजर्स बनाकर कुल 7.77 करोड़ जीएसएम बनाए हैं. इसके साथ ही यूनिनॉर ने 1.93 लाख की वृद्धि की है और अब कुल जीएसएम यूजर्स 4.24 करोड़ हो गए हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk