लाइन ऑफ कंट्रोल पर जारी टेंशन को कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को फ्लैग मीटिंग हुई. भारत ने पाकिस्तान के सामने हेमराज के सिर का मसला भी उठाया. ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग 20 मिनट तक चली और सीज फायर उल्लंघन पर बात हुई. यह बैठक पुंछ सेक्टर के चकन-दा-बाग LOC प्वाइंट पर हुई. मीटिंग में भारत और पाक ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. इस मीटिंग से कुछ खास नतीजे नहीं आए हैं. बैठक में भारत की अगुवाई ब्रिगेडियर टीएस संधू ने किया.

थर्ड पार्टी नहीं होगी शामिल

इस सबंध में ले. जनरल ओमप्रकाश ने बताया कि फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों ने अपनी-अपनी बातें रखी. इंडिया ने साफ कर दिया कि इस मामले में किसी थर्ड पार्टी का इनवॉल्वमेंट स्वीकार नहीं करेगा. पाकिस्तान को सीज फायर का सम्मान करना ही होगा. भारत ने पाक को चेतावनी दी कि वह भारतीय जवान के साथ हुए दरिंदगी की घटना को हल्के में ना ले. पाकिस्तान ने हेमराज का सिर ले जाने वाली बात नहीं स्वीकारी.

इंडियन आर्मी के तेवर कड़े

इंडियन आर्मी चीफ बिक्रम सिंह ने आर्मी कमांडर्स को आक्रामक होने का आदेश दिया. उनके इस आदेश के बाद लाइन ऑफ कंट्रोल पर आर्मी ने अपने कड़े तेवर कर लिए हैं. अब सेना ने यह रुख अपनाया है कि अगर पाकिस्तान सीज फायर का उल्लंघन करता है तो उसको करारा जवाब दिया जाएगा.

National News inextlive from India News Desk