नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। Covid-19 Vaccination: कोरोना वायरस को लेकर भारत दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कैंपेन यानी कि टीकाकरण अभियान की तैयारी कर चुका है। भारत में 16 जनवरी, दिन शनिवार से इसकी शुरुआत होगी। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचने लगी है। मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस की कड़ी सुरक्षा में वैक्सीन को रवाना किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है। इसके अलावा अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी पहुंची। हवाई अड्डे पर मौजूद गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने वैक्सीन की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई।

2.76 लाख वैक्सीनेशन डोज अहमदाबाद पहुंचाई गई
इस दाैरान गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 16 तारीख से शुरु हो रहे वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार की तरफ से आज गुजरात सरकार को 2.76 लाख वैक्सीनेशन डोज अहमदाबाद पहुंचाई गई है। कल सूरत के लिए 93 हजार, बड़ौदा के लिए 94 हजार और राजकोट के लिए 77 हजार वैक्सीन डोज पहुंचाई जाएगी। देश के दूसरे राज्यों में भी कोरोना वायरस वैक्सीन पहुंचने का सिलसिला जारी है। तमिलनाडु के चेन्नई में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। इसके अलावा बिहार के पटना हवाई अड्डे पर कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। वहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है।

इन राज्यों में आज भेजी जानी है कोविशिल्ड वैक्सीन
वहीं इस संबंध में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक और सीईओ अदार पूनावाला ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है कि हमारे कारखाने से वैक्सीन भेजी जा रही है। हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है। इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सुबह जानकारी देते हुए कहा था कि आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन की खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 फ्लाइट संचालित की जाएंगी।

National News inextlive from India News Desk