ब्रिटेन को पहली बार हराया

सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में आखिरी मिनट तक धड़कने बढ़ाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने जबर्दस्त कारनामा दिखाया। उसने ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सबसे खास बात तो यह है कि भारतीय टीम पूरे 35 वर्षों के बाद ब्रिटिश टीम को हराने में सफल हुई है। पूल मैचों में जीत तलाश रही भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को पहली बार हराया है। इससे पहले के तीन मुकाबलों में भारत को 2 में हार और एक मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय टीम की रक्षा पंक्ति और आक्रमण क्षेत्र में खिलाड़ियों ने गजब का तालमेल दिखाया। भारत की तरफ से वीआर रघुनाथ (19वें मिनट) और तलविंदर सिंह (39वें मिनट) ने गोल किया।

भारत को सफलता मिली

जिससे इस दौरान ग्रेट ब्रिटेन की तरफ साइमन मेंटल (52वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया। डिफेंस में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देविंदर लकड़ा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में भारत को एक पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसमें भारत को सफलता मिली। वहीं ग्रेट ब्रिटेन को 6 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से एक मात्र कॉर्नर को ब्रिटिश खिलाड़ी गोल में बदल सके। वहीं अब भारतीय टीम सेमीफाइनल की तैयारी में जुट गई है। उसे अब सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम और अर्जेटीना के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता टीम से मुकाबला करना होगा।

inextlive from Sports News Desk