एरियन-5 से हुआ लॉन्च
इसरो ने बुधवार अल सुबह अपने लेटेस्ट कम्युनिकेशन सैटलाइट जीसेट-15 को एरियन 5 रॉकेट से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। इसे फ्रेंच गुआना के स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपित किया गया। यूरोपीय लॉन्चर भारतीय समयानुसार तड़के 3 बजकर 4 मिनट पर रवाना हुआ और जीसैट-15 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचा दिया। जीसैट-15 को इसके साथ के अरबसैट-6बी (बीएडीआर-7) को अंतरिक्ष में भेजे जाने के बाद जीओसिंक्रोनस ट्रांसफर कक्षा में प्रक्षेपित किया गया।

क्या होगा इसका काम

यह रॉकेट सैटलाइट के इंटरफेस के रूप में काम करेगा। 3,164 किलोग्राम वजनी जीसैट-15 को इसरो ने विकसित किया है, जिसके मिशन की समयावधि 12 साल होगी। दूरदर्शन ने लॉन्च का लाइव टेलीकास्ट किया।यूरोपियन लॉन्चर ने अल सुबह करीब 03.04 मिनट पर जीसैट-15 को लेकर उड़ान भरनी शुरू की थी। सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में लॉन्च किया गया। एरियनस्पेस ने अब तक जीसैट-15 को मिलाकर इसरो के लिए 19 पे-लोड अंतरिक्ष में भेजे हैं।

अगले साल फिर है तैयारी
कोरू में इसरो सेटैलाइट सेंटर के निदेशक एम अन्नादुरई ने कहा कि जीसैट-15 के सैटेलाइट सिग्नल कर्नाटक के हसान में मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी में मिल चुके हैं। इसकी इनीशिएशन कमांड को शुरू किए जाने की प्रक्रिया चल रही है और सैटेलाइट अच्छी तरह काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि दो कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-17 और जीसैट-18 एरियन विहिकिल के द्वारा अगले साल लॉन्च किए जाने के लिए तैयार हो रहे हैं।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk