नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के नए मामलों ने गुरुवार को इस महामारी दाैर के अब तक के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए। एक दिन में 1 लाख 26 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश ने पिछले 24 घंटों में 1,26,789 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए। इस ताजा उछाल के साथ, संक्रमणों की कुल संख्या 1,29,28,574 तक पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 685 मौतों के साथ, देश में मृतकों का आंकड़ा 1,66,862 हो गया है।

वर्तमान में, देश में 9,10,319 सक्रिय मामले
इन नए मामलों की वजह से देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलाें की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में, देश में 9,10,319 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। इसके पहले बुधवार को भी नए मामलों ने उस दिन तक के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए थे। देश ने एक ही दिन में 1,15,736 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी थी। पिछले साल शुरू हुए महामारी के दाैर में यह तीसरा दिन है जब भारत ने एक ही दिन में 1 लाख से अधिक मामले दर्ज किए।

12,37,781 नमूनों का परीक्षण किया गया
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के लिए 12,37,781 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में अब तक परीक्षण किए गए कुल नमूने 25,26,77,379 तक पहुंच गए। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है। भारत में अब तक कुल 9,01,98,673 लोगों को टीका लग चुका है। 2 अप्रैल से, सरकार ने 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को भी टीके लगाने शुरू कर दिए।

National News inextlive from India News Desk