नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 4,14188 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए जाने के साथ, भारत ने फिर से लगातार दूसरे दिन अपनी हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक दर्ज की। कल 6 मई को देश ने 4,12,262 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन नए मामलों के साथ, देश में मामलों की कुल संख्या 2,14,91,598 तक पहुंच गई। इसके अलावा देश ने पिछले 24 घंटों में 3,31,507 रिकवरी की है। इससे देश में अब तक कुल रिकवर केस 1,76,12,351 पहुंच गए हैं। वहीं 36 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं।


6 मई तक कुल 29,86,01,699 नमूनों का परीक्षण
देश में कोरोना वायरस की वजह से एक दिन में 3,915 माैतें दर्ज हुई हैं। इस तरह से देश में अब तक 2,34,083 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 6 मई तक कुल 29,86,01,699 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इसमें 18,26,490 का परीक्षण गुरुवार को किया गया।
उत्तर प्रदेश में 2,54,118 ​स​क्रिय मामले
यूपी में इस समय 2,54,118 ​स​क्रिय मामले हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को 3,10,000 सक्रिय मामले थे और आज 2,54,118 ​स​क्रिय मामले हैं। ये आंकड़ा साबित करता है कि यूपी सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में 23,70,298 वैक्सीन लगी
देश में 6 मई तक 16,49,73,058 टीकाकरण की खुराक दी गई है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 इनोक्यूलेशन ड्राइव के रूप में रन किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं है। भारत एक विनाशकारी दूसरी कोविड-19 लहर का सामना कर रहा है।

National News inextlive from India News Desk