नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस मामलों में हर दिन एक बड़ी उछाल देखने को मिल रही है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,79,723 नए कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए। इस दाैरान देश में दैनिक सकारात्मकता दर 13.29 प्रतिशत हो गई। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में 146 नई मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 4,83,936 हो गई है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक कुल 4,033 मामले सामने आए हैं।

35,528,004 लोग अब तक संक्रमित

महाराष्ट्र में सबसे अधिक (1,216) मामले सामने आए हैं, इसके बाद राजस्थान (529) और दिल्ली (513) का स्थान है। नए वेरिएंट से संक्रमित करीब 1,552 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने आगे बताया कि देश में सक्रिय केसलोड वर्तमान में 7,23,619 है जो देश के कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 7.29 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 13.29 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 35,528,004 हो गए हैं।

3,45,00,172 लोग ठीक हो चुके

पिछले 24 घंटों में 46,569 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,45,00,172 हो गई है। रिकवरी रेट 96.62 फीसदी है। भारत ने पिछले 24 घंटों में 13,52,717 कोविड-19 परीक्षण किए। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 69,15,75,352 टेस्ट किए हैं। भारत ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल देश में अब तक 1,51,94,05,951 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

National News inextlive from India News Desk