नई दिल्ली (एएनआई)। देश में 17 मई तक लॉकडाउन लगा है। इसके चलते सभी तरह के क्रिकेट मैचों पर पाबंदी लगी है। फैंस को लाइव मैच कब देखने को मिलेंगे, यह तो पता नहीं। मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लॉकडाउन खुलने के बाद अपनी प्लॉनिंग कर ली है। बुधवार रात विराट ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में उनके साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा हैं। तस्वीर शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन लिखा कि वह लॉकडाउन खुलने के बाद सबसे पहले क्या करेंगे।

पुजारा की टांग खिंचाई की

विराट इस तस्वीर में एक कैच लपकते हुए दिखाई दे रहे। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'लॉकडाउन के बाद का पहला सेशन। मैं आशा करता हूं कि पुजी तुम भी बॉल की तरफ जाओगे।' इस तस्वीर के साथ कोहली अपने साथी खिलाड़ी पुजारा को संदेश देना चाहते थे कि वह प्रैक्टिस के लिए तैयार हो जाएं। हालांकि पुजारा ने तुरंत इस पर रिप्लाई दिया। पुजारा लिखते हैं, 'हां कप्तान, मैं इसे दोनों हाथों से पकड़ूंगा।' टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट के इस कैच को सुपरमैन बताया। वहीं पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने विराट पर तंज कसा। केपी लिखते हैं, 'क्या आप ठंड में ऐसे कैच पकडऩा चाहेंगे।'

परिवार के साथ समय बिता रहे खिलाड़ी

भारतीय कप्तान कोहली को रन-मशीन कहा जाता है। 86 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 27 शतकों और 22 अर्धशतकों के साथ 7,240 रन बनाए। वहीं 248 एकदिवसीय मैचों में विराट के नाम 59.33 के औसत के साथ 11,867 रन दर्ज हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में, कोहली ने 82 गेम खेले हैं जिसमें उन्होंने 24 अर्द्धशतकों की मदद से 50.80 की औसत से 2,794 रन बनाए। दूसरी ओर, पुजारा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के बैटिंग व्हील में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने 48.66 की औसत से 5840 रन बनाए हैं। दोनों क्रिकेटर्स वर्तमान में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk