कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के बाद टीम इंडिया के इंटरनेशनल मैचों की शुरुआत प्रोटीज टीम के खिलाफ होगी। जून में साउथ अफ्रीकी टीम भारत खेलने आएगी। भारत अपने घर पर साउथ अफ्रीकी टीम की पांच टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा। भारत के इन टी-20 मैचों को साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी के साथ जोड़ा जा रहा है। भारत का 2021 टी-20 विश्व कप में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। टीम इंडिया नाॅकआउट राउंड से पहले ही बाहर हो गई थी।

ऐसा है पांच मैचों की टी-20 सीरीज
जून में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज का आगाज 9 जून से हो जाएगा। पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 12 जून को बंगलुुर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके ठीक दो दिन बाद नागपुर में दोनों टीमें तीसरे टी-20 मैच में भिड़ेंगी, जो 14 जून को खेला जाएगा। जबकि चौथा टी-20 17 जून को राजकोट में होगा वहीं पांचवां और आखिरी मैच 19 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। ये सभी मैच रात में खेले जाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk