कानपुर। India vs New Zealand 2nd Test Ground record भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेग्ली ओवल में दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च तक खेला जाएगा। मेजबान कीवी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे हैं, ऐसे में उनकी नजर क्लीनस्वीप पर होगा। मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि क्राइस्टचर्च टेस्ट अपने नाम कर सीरीज बराबर करें, हालांकि कोहली सेना के लिए यह इतना आसान नहीं रहने वाला। हेग्ली ओवल का पिछला इतिहास देखें तो न्यूजीलैंड की टीम यहां टेस्ट में हमेशा से हावी रही है, ऐसे में उन्हें मात देना आसान नहीं। वहीं भारत पहली बार इस मैदान में टेस्ट खेलना जा रहा है जहां की पिच खूब हरी-भरी है।

कुल 7 टेस्ट खेले गए हैं यहां

क्राइस्टचर्च के हेग्ली ओवल का टेस्ट इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। इस मैदान पर पिछले छह सालों से ही टेस्ट खेला जा रहा। पहली बार साल 2014 में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच आयोजित किया गया था। इसके बाद 2016 में दो मैच खेले गए वहीं 2017 में सिर्फ एक मुकाबला हुआ। 2018 में यहां फिर दो टेस्ट खेले गए और 2019 में सिर्फ एक मैच हुआ। इस तरह यहां अब तक सात टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें सिर्फ एक मैच ऐसा था जिसमें मेजबान कीवियों को हार मिली।

यहां कीवियों को सिर्फ एक टीम हरा पाई

हेग्ली ओवल मैदान में टेस्ट की जंग काफी रोचक रहती है। इस मैदान में कीवियों को चुनौती देने कुल पांच टीमें आ चुकी हैं जिसमें से सिर्फ एक टीम ही न्यूजीलैंड को टेस्ट में मात दे पाई। ये टीम है ऑस्ट्रेलिया की। साल 2016 में कंगारुओं ने यहां खेलते हुए मेजबानों को 7 विकेट से हराया था। इस मैदान पर कीवियों की यह पहली और आखिरी टेस्ट हार थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने हेग्ली ओवल में श्रीलंका को दो बार, पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक-एक बार शिकस्त दी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ हो गया था जबकि बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच कैंसिल करना पड़ा था।

यहां 423 रन से मिली सबसे बड़ी जीत

क्राइस्टचर्च के इस मैदान में अब तक की सबसे बड़ी जीत 423 रनों से मिली है। ये मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच 2018 में खेला गया था। कीवियों ने यहां पहले खेलते हुए 178 रन बनाए थे जवाब में श्रीलंका की टीम 104 रन पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 585 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 660 रन का लक्ष्य मिला। मगर आखिरी बारी में मेहमान 236 रन पर ढेर हो गए और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 423 रन से जीत लिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk