कानपुर। India vs New Zealand 3rd T20I live streaming कीवियों के खिलाफ शुरुआती दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की तीसरी जंग बुधवार को हैमिल्टन के सीडेन पार्क में होगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। भारत के नजरिए से देखें तो विराट सेना अगर हैमिल्टन टी-20 अपने नाम कर लेती है तो वह सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेंगे। इसके बाद कीवी आखिरी दो मैच जीत भी जाएं फिर भी सीरीज इंडिया के नाम रहेगी। वहीं मेजबानों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है, कीवियों को सीरीज में बने रहने के लिए कल का मैच हर हाल में जीतना होगा। आइए जानें इस रोचक जंग को कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन..

इस मैच का बदला समय

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है। हालांकि पहले दो मैचों की तुलना में हैमिल्टन टी-20 थोड़ी देर में शुरु होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे लाइव आएगा। बता दें पहले दो मैच 12:20 बजे से शुरु हुए थे। ऐसे में हैमिल्टन टी-20 दस मिनट देरी से शुरु होगा।

किन चैनल्स पर आएगा लाइव मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन यहां देखिए

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।

ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज

न्यूजीलैंड दौरे पर आई भारतीय टीम इस टूर की शुरुआत टीम टी-20 सीरीज के साथ कर रही है। विराट सेना को यहां पांच टी-20 मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो गई। पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया जिसमें भारतीय टीम को छह विकेट से जीत मिली। वहीं दूसरा मैच 26 जनवरी को भी ऑकलैंड में भी हुआ जिसमें फिर भारत सात विकेट से जीता। अब तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में होगा, वहीं चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन में और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को माउंट माउनगनई में खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk