कानपुर। India vs New Zealand 5th T20I Ground Record न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अभी तक अजेय रही टीम इंडिया पांचवां और आखिरी टी-20 रविवार को माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान पर खेलेगी। भारत इस सीरीज में 4-0 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में आखिरी मैच मेजबान टीम के लिए अपनी साख बचाने के लिए होगा। न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जीतना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कीवी चाहेंगे कि जीत के साथ वनडे सीरीज का आगाज करें। इस समय पूरा मोमेंटम भारत के साथ है मगर कीवियों के लिए टी-20 सीरीज में इज्जत बचाने का ये आखिरी मौका होगा।

बे ओवल का कैसा है रिकाॅर्ड

न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान पर टी-20 मैच का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। यहां पर पहला टी-20 साल 2016 में न्यूजीलैंड बना श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसमें कीवियों को 3 रन से जीत मिली थी। तब से लेकर अब तक पिछले चार सालों में इस मैदान पर कुल छह मैच खेले गए। जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमों ने यहां कीवियों का सामना किया।

यहां सिर्फ एक बार हारा है न्यूजीलैंड

माउंट माउनगनई के बे ओवल मैदान पर कीवियों का रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। न्यूजीलैंड ने यहां कुल छह टी-20 मैच खेले हैं जिसमें चार में जीत मिली और एक बेनतीजा रहा था। न्यूजीलैंड को यहां सिर्फ एक बार हार मिली है। ये शिकस्त कीवियों को पाकिस्तान ने साल 2018 में दी थी। वो मुकाबला पाक ने 18 रन से जीता था।

भारत टीम पहली बार खेलेगी मैच

इस मैदान पर टीम इंडिया का यह पहला टी-20 मैच होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने यहां कभी टी-20 नहीं खेला है। ऐसे में कीवी भारत के बे ओवल डेब्यू पर पानी फेरने की पूरी कोशिश करेंगे। चूंकि भारत को यहां खेलना का कोई अनुभव नहीं है। वहीं न्यूजीलैंड का तो यह गढ़ है। मगर मेजबान टीम की मौजूदा हालात देखते हुए अगर भारत इस मैदान पर जीत के साथ खाता खोले तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा।

यहां लगते हैं खूब चौके-छक्के

बे ओवल मैदान भी न्यूजीलैंड के अन्य क्रिकेट मैदानों की तरह काफी छोटा है। यहां भी जमकर चौके-छक्के लगते हैं। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 243 रन है जो न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में बनाया था। हालांकि यहां किसी मेहमान टीम का हाईएस्ट स्कोर 181 रन है जो पाकिस्तान ने बनाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk