कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से पुणे में शुरु हो गया। ये मैच टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास है। दरअसल कोहली 50वीं बार टेस्ट में कप्तानी करने उतरे हैं। साल 2014 में विराट पहली बार टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने थे। पिछले पांच सालों में भारतीय टेस्ट टीम में काफी बदलाव आ गया। आइए जानें उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जिनकी पहली बार विराट कोहली ने संभाली थी कमान....

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया कप्तानी डेब्यू

विराट कोहली ने बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। एडीलेड में हुए इस मुकाबले में विराट ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में दो शतक जड़े हालांकि भारत ये मुकाबला 48 रन से हार गया था। आइए जानते हैं उस टीम में कौन 11 खिलाड़ी शामिल थे...

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

मुरली विजय

दाएं हाथ के बल्लेबाज मुरली विजय भारत के टेस्ट ओपनर रहे हैं। भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेल चुके मुरली विजय ने आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। कोहली ने पहली बार जिस टीम की कमान संभाली थी उसमें मुरली विजय सलामी बल्लेबाज थे और उसे मैच में मुरली ने पहली पारी में 53 और दूसरी पारी में 99 रन बनाए थे।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

शिखर धवन

टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन टेस्ट में अभी तक परमानेंट जगह नहीं पा पाए। धवन भी विराट की डेब्यू कप्तानी में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस मैच में शिखर ने दोनो पारियों में कुल 34 रन बनाए थे। धवन ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और आखिरी टेस्ट मुकाबला 2018 में खेला था तब से वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया की नई दीवार बन चुके चेतेश्वर पुजारा भी विराट के डेब्यू कप्तानी के गवाह रहे हैं। पुजारा भी उस मैच का हिस्सा थे। तब पहली पारी में पुजारा ने जहां 73 रन बनाए थे वहीं दूसरी इनिंग में 21 रन बनाए थे। हालांकि पुजारा आज भी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वह कोहली के बतौर कप्तान पहले और 50वें दोनों मैच का हिस्सा बने।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

अजिंक्य रहाणे

चेतेश्वर पुजारा की तरह अजिंक्य रहाणे भी विराट कोहली के बतौर कप्तान पहले और 50वें मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। रहाणे ने साल 2014 में विराट कोहली के डेब्यू कैप्टंसी में मैच खेला था। उस मैच में रहाणे ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में जीरो रन बनाए थे। रहाणे आज भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

रोहित शर्मा

विराट कोहली ने जब पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की तब टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा थे। तब रोहित निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करते थे। मगर आज जब विराट 50वें टेस्ट में कप्तानी कर रहे तब रोहित सलामी टेस्ट बल्लेबाज बन चुके हैं। इस दौरान रोहित भारतीय टेस्ट टीम में अंदर-बाहर होते रहे मगर फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

रिद्घिमान साहा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम में शामिल किए गए रिद्घिमान साहा ने करीब एक साल बाद टीम में वापसी की है। अब इसे किस्मत ही कहेंगे कि साहा विराट के डेब्यू कप्तानी में भी टीम का हिस्सा थे और आज भी हैं।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

कर्ण शर्मा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज कर्ण शर्मा ने भारत के लिए इकलौता टेस्ट खेला है। ये मैच उन्होंने विराट कोहली की डेब्यू कप्तानी में खेला था। हालांकि उसके बाद वह टीम से बाहर हो गए और दोबारा भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। उस मैच में कर्ण ने चार विकेट लिए थे। इस समय कर्ण रेलवे की टीम से विजय हजारे ट्राॅफी में खेल रहे हैं।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

मोहम्मद शमी

मौजूदा वक्त में भारतीय तेज गेंदबाजी की मुख्य कड़ी बन चुके मोहम्मद शमी भी उस टीम का हिस्सा थे जिसमें विराट पहली बार कप्तान बने। उस मैच में शमी ने तीन विकेट लिए थे।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

ईशांत शर्मा

तेज भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा भी विराट के पहले और 50वें टेस्ट मैच का हिस्सा बने। ईशांत तब भी भारत के मुख्य गेंदबाज थे और आज भी हैं।

india vs south africa 2nd test: कोहली ने पहली बार जिन 11 खिलाड़ियों की कमान संभाली,वो प्लेयर्स आज कहां हैं

वरुण एरोन

29 साल के हो चुके भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं। विराट के बतौर कप्तान पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे वरुण चार साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। वरुण ने 2015 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। फिलहाल वह झारखंड टीम से फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट खेलते नजर आ रहे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk