बेंगलुरु (आईएएनएस)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को बंगलुुरु में खेला गया जिसमें भारत को नौ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। भारत की इस हार की बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजों की जल्दबाजी रही। इस बात को कप्तान विराट कोहली ने खुद कबूला। मैच के बाद विराट ने कहा, भारतीय टीम खेल का टेम्पो पढ़ने में असफल रही। मेहमानों ने भारत को 134 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया था जिसके बाद अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी काॅक ने नाबाद 79 रनों की इनिंग खेल नौ विकेट से मैच जीता और सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली।

ind vs sa 3rd t20i : विराट कोहली ने बताई हार की असल वजह,इस जगह चूके

कोहली ने कबूला यह हुई चूक

कोहली ने मैच के बाद के प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी गेंदबाजी की। पिच ने उन्हें पहली पारी में अनुकूल बनाया और हम खेल के टेम्पो को अच्छी तरह से नहीं पढ़ पाए।" कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जोकि गलत साबित हुआ। कप्तान ने आगे कहा, 'इस मैच में जो हमने किया वो हमारी टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी का हिस्सा है मगर यह प्रयोग आज सफल नहीं हुआ। हालात के खिलाफ चीजों को आजमाने के लिए मानसिकता को लचीला बनाना होगा। जब हमारे पास खेल होंगे। भारत के कप्तान ने कहा कि इस तरह से हम जहां चाहते हैं, उस पर अमल नहीं करते। लेकिन जब तक इरादे में सुधार होता है, हम एक अच्छे क्षेत्र में रहेंगे।

ind vs sa 3rd t20i : विराट कोहली ने बताई हार की असल वजह,इस जगह चूके

जल्द बनाना होगा टीम संयोजन

बता दें भारतीय टीम बंगलुरु टी-20 में बिना बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी। इसी टीम ने मोहाली में भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई थी मगर बंगलुरु में ऐसा नहीं हो सका। धर्मशाला में पहला मैच बिना बॉल फेंके धुल गया था। कोहली ने यह भी कहा कि टीम में अच्छे खिलाड़ियों के आने के लिए टीम को धैर्य रखना होगा। 'हम जल्द से जल्द एक बेहतरीन टीम बनाने का प्रयास करेंगे। घरेलू सर्किट में जिन लोगों ने अच्छा किया है उन्हें अवसर मिल रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk