धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड

पिछले 14 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपिंग कर रहे एमएस धोनी के नाम नया कीर्तिमान जुड़ गया। माही की विकेटकीपिंग के लाखों दीवाने हैं। विकेटों के पीछे उनकी फुर्ती देख बड़े से बड़े बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं। रविवार को जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेल रहे धोनी ने जैसे ही अफ्रीकी बल्लेबाज का कैच पकड़ा उनके नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टी-20 क्रिकेट में धोनी सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स का कैच लपका। इसके साथ ही 275 टी-20 मैचों में धोनी के नाम 134 कैच दर्ज हो गए।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बने धोनी

संगाकारा को छोड़ा पीछे

36 साल के धोनी ने पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगाकारा को पछाड़ दिया है। संगाकारा ने 254 टी-20 मैचों में 133 कैच पकड़े थे। मगर अब धोनी के नाम एक ज्यादा कैच दर्ज हो गया। भारत के ही दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। कार्तिक ने 227 मैचों में 123 कैच पकड़े हैं वहीं पाकिस्तान के कामरान अकमल 211 मैचों में 115 कैच लपककर चौथे पायदान पर हैं। वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन ने 168 टी20 मुकाबलों में 108 कैच लपके हैं।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले विकेटकीपर बने धोनी

काफी फुर्तीले हैं धोनी

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट क बात करें तो धोनी के नाम 87 मैचों में 48 कैच दर्ज हैं। बाकी कैच माही ने आईपीएल मैचों में पकड़े हैं। धोनी की विकेटकीपिंग की हमेशा से तारीफ होती रही है। कैच पकड़ना हो या स्टंपिंग माही के अंदर गजब की फुर्ती है। यही वजह है कि क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में वह आज भी काफी फुर्तीले हैं और बल्लेबाजों को पलभर में ही स्टंपिंग कर देते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk