कानपुर। तीन दिन बाद शुरु हो रही भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बड़े खिलाडिय़ों की वापसी हुई है। इसमें सबसे बड़ा नाम हार्दिक पांड्या का है। पांड्या पिछले चार महीने से क्रिकेट से दूर थे। हार्दिक की पीठ का ऑपरेशन हुआ था जिसके चलते वह टीम से दूर थे। हालांकि अब यह ऑलराउंडर पूरी तरह से फिट हो चुका है और टीम इंडिया में पांड्या की वापसी हो गई।

एक पारी में 20 छक्के जड़कर आए हैं

हार्दिक पांड्या अब पहले से ज्यादा खतरनाक बन चुके हैं। टीम इंडिया में सलेक्शन से दो दिन पहले हार्दिक डीवाई पाटिल टी-20 लीग में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा चुके हैं। इसमें एक मुकाबले में हार्दिक ने एक पारी में 20 छक्के जड़े थे। यही नहीं पांड्या ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए वजन भी बढ़ाया है। हार्दिक ने करीब 7-8 किग्रा वजन बढ़ाया और अपने मसल्स को और मजबूत किया है। इससे साफ जाहिर है यह ऑलराउंडर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अब खतरनाक बनने जा रहा है।

धवन और भुवी भी लौटे टीम में

हार्दिक के अलावा इस 15 सदस्यीय टीम में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है। यह दोनों भी लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर थे। धवन तो पिछले वर्ल्डकप से ही कई बार चोटिल होकर टीम से बाहर हुए हैं मगर उम्मीद है कि अब वह पूरी तरह फिट रहेंगे। बीसीसीआई ने रविवार को ट्वीट कर टीम इंडिया की घोषणा की। इस टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल का नाम शामिल है।

12 मार्च से शुरु हो रही सीरीज

साउथ अफ्रीकी टीम एक दिन बाद भारत दौरे पर आ रहा है। अफ्रीका को भारत के खिलाफ उनके घर पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 12 मार्च से हो रही। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। वहीं तीसरा और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में 18 मार्च को होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk