कानपुर। रविवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। भारत को इस मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली। मेजबान इंडिया ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए जवाब में विंडीज ने दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की हार के अलावा चेन्नई वनडे में एक नई बात और देखने को मिली। दरअसल चलते मैच में स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने रिषभ पंत के नारे लगाए। इससे पहले पंत जब-जब मैदान में उतरते थे तो फैंस धोनी-धोनी चिल्लाते थे।

चेन्नई में थाला की जगह पंत के नारे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के रिप्लेसमेंट माने जा रहे रिषभ पंत अक्सर फैंस की आलोचना का शिकार होते रहे हैं। विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए पंत से कोई भी गलती होती थी, दर्शक धोनी-धोनी चिल्लाने लगते थे। इसको लेकर विराट कोहली ने भी आपत्ति जताई थी। खैर कप्तान कोहली की बात का असर रविवार को देखने को मिला। जब चेन्नई जैसे धोनी के गढ़ में फैंस अपने थाला के बजाए पंत की वाहवाही कर रहे थे। इसकी वजह थी पंत की वो बेहतरीन पारी जिसके चलते उन्होंने टीम को मुसीबत से निकाला।


पंत ने जड़ा पहला वनडे अर्धशतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई वनडे में भारतीय टाॅप ऑर्डर के पवेलियन लौट जाने के बाद पूरी जिम्मेदारी और श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत पर आ गई। दोनों युवा बल्लेबाजों ने स्थिति को समझते हुए पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि भारत को एक अच्छे स्कोर तक भी ले गए। पंत ने इस मैच में जहां 71 रन बनाए वहीं अय्यर 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि दोनों बल्लेबाजों की यह जुझारु पारी टीम को जीत तो नहीं दिला सकी मगर पंत की सूझबूझ वाली बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया।

नैचुरल गेम जैसी कोई चीज नहीं
मैच के बाद रिषभ पंत ने कहा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट में नैचुरल गेम जैसी कोई चीज नहीं होती। आपको स्थिति को देखते हुए और टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना होता है। आप तभी अच्छे हो सकते हो जब आप सिचुएशन के हिसाब से बल्लेबाजी करें। मैं बतौर खिलाड़ी और बेहतर होने की कोशिश कर रहा। बस आपको खुद पर भरोसा करना होता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk