विशाखापट्टनम (आईएएनएस)कुलदीप यादव ने बुधवार को विशाखापत्तनम के वीडीसीए स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान विकेट की शानदार हैट्रिक अपने नाम कर ली। बता दें कि ऐसा करके वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वेस्टइंडीज की पारी के 33 वें ओवर में कुलदीप ने हैट्रिक लगाई। कुलदीप ने अपनी हैट्रिक के दौरान पहला विकेट लिया विंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप का।

हैट्रिक में कोहली और पंत ने ऐसे दिया साथ
33वें ओवर की तीसरी बॉल पर शाई होप चौका जड़ने के मूड में थे, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बाउंड्री के बिल्कुल किनारे पर उनका शॉट कैच कर दिया। होप ने 85 गेंदों पर 78 रन बनाए थे। कुलदीप ने गुगली के साथ जेसन होल्डर को चौंकाया, जिसे मारने के लिए जेसर जैसे ही क्रीज से बाहर आए, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बेल्स उड़ा दीं उस वक्‍त होल्डर का पैर हवा में था।

india vs west indies: कुलदीप यादव ने रच दिया इतिहास,बन गए odi में दो हैट्रिक लेने वाले पहले इंडियन खिलाड़ी

ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी पहली हैट्रिक
इसके बाद कुलदीप ने नए आए बल्लेबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ का विकेट गिरवा दिया। कुलदीप की गेंद ने बैट का बाहरी किनारा लिया और दूसरी स्लिप पर केदार जाधव ने वो कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। याद दिला दें कि कुलदीप ने इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 सीरीज के दौरान हैट्रिक ली थी। बता दें कि भारत के लिए अंडर -19 लेवल पर भी कुलदीप के नाम एक हैट्रिक दर्ज है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk