कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। भारत को अगर सीरीज बचाए रखना है तो वाइजैग वनडे अपने नाम करना होगा। इसके लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला चलना होगा। विराट का वाइजैग में वनडे रिकाॅर्ड काफी शानदार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान में कोहली बिना शतक या अर्धशतक लगाए वापस नहीं लौटते।

यहां विराट का बल्लेबाजी औसत है 139 का

विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें विराट ने 139 की औसत से 556 रन बनाए हैं। यही नहीं विराट का स्ट्राइक रेट यहां 100 से ज्यादा का है, यानी कि विराट ने वाइजैग मैदान में जितनी गेंदें खेली हैं उससे ज्यादा ही रन बनाए।

india vs west indies 2nd odi: वाइजैग में बिना शतक-अर्धशतक लगाए कभी नहीं लौटते कोहली,औसत है 139 का

विराट ने लगाए तीन शतक

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला वाइजैग में खूब आग उगलता है। यहां विराट ने कुल पांच वनडे पारियां खेली हैं जिसमें से तीन में शतक और दो में अर्धशतक जड़ा। इसमें एक मैच में विराट ने 99 रन बनाए। वह एक रन से शतक से चूके, नहीं तो उनके खाते में चार सेंचुरी होती।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली सबसे बड़ी पारी

विशाखापत्तनम के मैदान में विराट कोहली का हाईएस्ट वनडे स्कोर 157 रन है। विराट ने ये पारी विंडीज के खिलाफ ही 2018 में खेली थी। इसके अलावा यहां कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो और मैच खेले जिसमें एक में 117 और दूसरे में 99 रन बनाए। यानी कि कुल मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने कुल तीन मैच खेले जिसमें कुल 373 रन बनाए।

india vs west indies 2nd odi: वाइजैग में बिना शतक-अर्धशतक लगाए कभी नहीं लौटते कोहली,औसत है 139 का

यहां सिर्फ तीन भारतीयों ने लगाया शतक

वाइजैग के वीडीसीए क्रिेकट मैदान में अब तक सिर्फ तीन भारतीय ही शतक लगा पाए। इसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है जिन्होंने तीन सेंचुरी मारी। वहीं एक-एक शतक एमएस धोनी और शिखर धवन के नाम है। मौजूदा वनडे सीरीज में सिर्फ कोहली ही हैं जो बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलेंगे बाकी धवन और धोनी तो टीम से बाहर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk