कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट जमैका के किंग्सटन में खेला जा रहा। इस मैच में भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज की पहली पारी में ईशांत ने एक विकेट चटकाकर महान भारतीय खिलाड़ी कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। ईशांत अब एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। ईशांत के नाम कुल 157 विकेट हैं और लिस्ट में टाॅप पर बने हुए हैं।

तोड़ा कपिल देव का रिकाॅर्ड
टेस्ट क्रिेकट में ईशांत शर्मा भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन चुके हैं। एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में ईशांत 155 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर थे। कपिल देव ने एशिया के बाहर 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 77 पारियों में 155 विकेट चटकाए हैं। ईशांत भी एशिया के बाहर 45 टेस्ट खेलकर 155 विकेट अपने नाम कर चुके थे मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में एक विकेट लेते ही ईशांत ने कपिल देव का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। फिलहाल ईशांत के नाम 157 विकेट हो चुके हैं।

शमी और बुमराह काफी पीछे
ईशांत के साथ क्रिकेट खेल रहे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस लिस्ट में काफी पीछे हैं। इन दोनों का ईशांत के बराबर पहुंचने के लिए अभी काफी विकेट चटकाने होंगे। दरअसल बुमराह के नाम घर के बाहर 61 विकेट हैं जबकि शमी 101 शिकार कर चुके हैं।

ये हैं एशिया के बाहर विकेट लेने वाले टाॅप 5 भारतीय तेज गेंदबाज

खिलाड़ीमैचविकेट
ईशांत शर्मा46157
कपिल देव45155
जहीर खान38147
जवागल श्रीनाथ31117
मोहम्मद शमी28101


ओवरऑल अनिल कुंबले हैं टाॅप पर
ईशांत शर्मा जहां तेज गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं वहीं ओवरऑल लिस्ट देखें तो यहां पहला नाम अनिल कुंबले का आता है। एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज (स्पिनर और पेसर) अनिल कुंबले हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुंबले ने 50 टेस्ट खेलकर 200 विकेट चटकाए हैं। हालांकि कुंबले के इस रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए ईशांत शर्मा को काफी सयम लग सकता है, क्योंकि कुंबले और ईशांत के विकेटों का फासला करीब 43 विकेटों का है।

खिलाड़ीमैचविकेट
अनिल कुंबले50200
ईशांत शर्मा46157
कपिल देव45155
जहीर खान38147
बिशन सिंह बेदी34123


Ishant Sharma Birthday : 12 साल क्रिकेट खेलकर लगाई पहली हाॅफसेंचुरी, ऐसे हैं ईशांत के रिकाॅर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk