कानपुर। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया। रविवार को कटक में खेले गए सीरीज डिसाइडर मैच में भारत ने चार विकेट से विंडीज को मात देकर न सिर्फ मैच जीता बल्कि ट्राॅफी भी अपने नाम की। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर मेहमानों को बैटिंग का न्यौता दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 315 रन बनाए। भारत ने आठ गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि यह मुकाबला काफी टक्कर का रहा। आइए जानें उन चार खिलाड़ियों के बारे में जो भारत को ले गए जीत की दहलीज पर...

india vs west indies 3rd odi: भारत ने 4 विकेट से कटक वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्जा,ये रहे जीत के हीरो

रोहित शर्मा

भारत की जीत की नींव ओपनर रोहित शर्मा ने रख दी थी। हिटमैन के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा था और इस साल के आखिरी मैच में रोहित ने एक और कमाल की पारी खेली। विंडीज द्वारा दिए 300 प्लस को चेज करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर्स से एक बेहतरीन शुरुआत की जरूरत थी और हुअा भी ऐसा ही। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने इनिंग को संभालते हुए 63 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। हालांकि वह शतक पूरा नहीं कर पाए मगर इस साल का अंत एक अच्छी पारी के साथ किया।

india vs west indies 3rd odi: भारत ने 4 विकेट से कटक वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्जा,ये रहे जीत के हीरो

केएल राहुल

शिखर धवन के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को जबसे ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई, उन्होंने निराश नहीं किया। रविवार को जब भारत के लिए करो या मरो वाला मैच था तो राहुल ने रोहित के साथ एक और शतकीय साझेदारी की। राहुल ने रोहित का बखूबी साथ निभाया। हिटमैन के आउट हो जाने के बाद भी राहुल क्रीज पर डटे रहे और 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस अर्धशतकीय पारी में राहुल ने 8 चौके और एक छक्का लगाया, हालांकि रोहित की तरह राहुल भी शतक से चूक गए।

india vs west indies 3rd odi: भारत ने 4 विकेट से कटक वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्जा,ये रहे जीत के हीरो

विराट कोहली

रन चेज की बात हो तो चेज मास्टर विराट कोहली का बल्ला जरूर चलता है। रविवार को भी कटक के बाराबती मैदान में विराट का बल्ला गूंजा। ओपनर्स के आउट हो जाने के बाद विराट ने मध्यक्रम में आकर पारी को संभाला और भारत को जीत के करीब ले गए। हालांकि कोहली शतक तो नहीं लगा पाए मगर 81 गेंदों में 85 रन की उपयोगी पारी जरूर खेल गए। बता दें इस मैदान में विराट की पहली यह बड़ी पारी है, नहीं तो इससे पहले बाराबती में कोहली का रिकाॅर्ड बेहद खराब था। खैर विराट ने न सिर्फ अपना पुराना रिकाॅर्ड सुधारा बल्कि भारत को जीत भी दिलाई।

india vs west indies 3rd odi: भारत ने 4 विकेट से कटक वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्जा,ये रहे जीत के हीरो

शार्दुल ठाकुर

अंत में गेंद और रन का अंतर ज्यादा देख भारतीय फैंस थोड़े परेशान हो गए। 315 रन का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था मगर मध्यक्रम में तीन विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल में गिरने के बाद भारत पर दबाव बढ़ गया। फिर जब विराट कोहली भी आउट हुए तो टीम इंडिया अगर-मगर के फेर में फंस गई। हालांकि उस वक्त क्रीज पर रवींद्र जडेजा मौजूद थे मगर जडेजा कोई बड़ा शाॅट नहीं खेल रहे थे। फिर क्रीज पर आए शार्दुल ठाकुर ने एक छक्का और दो चौके लगाकर गेंद और रन के बीच न सिर्फ अंतर कम किया बल्कि भारत को जीत दिलाकर वापस लौटे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk