कानपुर। तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। विंडीज ने जहां पहले मैच में जीत दर्ज की थी वहीं दूसरा मुकाबला भारत ने जीता। अब कटक वनडे सीरीज डिसाइडर हो गया। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, ट्राॅफी भी उसके नाम रहेगी। हालांकि कटक का पिछला इतिहास देखते हुए वेस्टइंडीज के लिए सीरीज बचा पाना आसान नहीं है।

यहां आज तक नहीं जीती वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के लिए बाराबती मैदान काफी अनलकी रहा है। मेहमान टीम को यहां आज तक जीत नही मिली। जब-जब विंडीज टीम इस मैदान में वनडे खेलने उतरी उसके हाथ निराशा ही लगी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, वेस्टइंडीज ने इस मैदान में पहला मैच 1994 में खेला था, तब टीम को 8 विकेट से शिकस्त मिली। इसके बाद कैरेबियाई टीम ने दो मैच और खेले मगर जीत का खाता नहीं खुल सका। कुल मिलाकर विंडीज ने यहां तीन मैच खेले और सभी में हार झेलनी पड़ी।

india vs west indies 3rd odi: कटक में आज तक नहीं जीती है वेस्टइंडीज,कैसे देंगे भारत को मात

2011 में हारे थे आखिरी बार

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच बाराबती में आखिरी वनडे मुकाबला 2011 में खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे। तब विंडीज ने पहले खेलते हुए 211 रन बनाए, हालांकि भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचने में काफी मुश्किल हो गई। टीम के 9 विकेट गिर गए थे तब जाकर भारत को आखिरी ओवर में जीत मिली। भारत ने यह मैच 1 विकेट से जीता था।

दोनों टीमें है फिलहाल बराबरी पर

वनडे क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें फिलहाल जीत में बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 132 मैच खेले गए जिसमें 63 मैच भारत ने जीते और इतने ही मुकाबले विंडीज के नाम रहे। वहीं चार मैच बेनतीजा और दो मुकाबले टाई रहे। ऐसे में कटक वनडे जो टीम जीतेगी उसके खाते में दूसरी टीम से एक जीत ज्यादा दर्त हो जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk