क्या होगी दूरबीन की लम्बाई
जानकारी के अनुसार विश्व की इस सबसे बड़ी दूरबीन की लम्बाई करीब 30 मीटर होगी, जो लगभग 8 मंजीला इमारत जितनी ऊंची होगी. इसके साथ ही यह भी खबर है कि इस दूरबीन को ‘टीएमटी’ के नाम से पुकारा जाएगा. इस दूरबीन को मौनाकिया ज्वालामुखी पर किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य 2022 तक में पूरा होने की पूरी संभावना है.

परियोजना पर कितना होगा खर्च
मंगलवार को परियोजना के आरंभ होने के मौके पर दुनियाभर की करीब 100 प्रतिष्ठित हस्तियां इसके आयोजन में शिरकत करेंगी, जिनमें अंतरिक्ष यात्री और परियोजना से जुड़े आला अधिकारी भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस परियोजना पर खर्चे को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसपर 1.47 अरब डॉलर का खर्च होगा, जिसका 25 फीसदी खर्च जापान उठा रहा है.

अन्य कई देश भी होंगे साथ
देश की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने की भारत की इस परियोजना पर भारत अकेले काम नहीं कर रहा, बल्कि विश्व के कई प्रतिष्ठित देश भी भारत के साथ मिलकर इसपर काम करेंगे. इस दौरान भारत के साथ जापान, चीन, कनाडा औऱ अमेरिका भी शामिल रहेगें और भारत को आगे बढ़ने में हर कदम पर उसका साथ देंगे. ऐसे में उक्त सभी देशों को मिलकर एक साथ मेहनत से काम करना होगा.   

जापान के दैनिक सामाचार पत्र ने दी जानकारी
दुनियाभर के देशों को अपने मंगल अभियान की सफलता से चौंका देने वाला भारत विश्व के चार प्रतिष्ठित देशों के साथ मिलकर इस परियोजना पर काम करेगा. जापान के एक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार इस अभियान में भारत का साथ देने वाले पांचों देश एक-साथ मिलकर हवाई द्वीप पर इस दूरबीन परियोजना पर काम करेंगे और जल्द से जल्द इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk