नई दिल्‍ली (पीआईबी)। Indian Army Honour Run: दिल्‍ली में 10 दिसम्‍बर को ऑर्गनाइज हुई ऑनर रन'का उद्देश्य भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों एवं कर्मियों तथा जनता, विशेषकर युवाओं के बीच आपसी जुड़ाव को सशक्त करना था। इस मौके पर देश की विविध आबादी से आने वाले और 'ऑनर रन' में भाग लेने वाले लोगों ने भारत के बहादुर सिपाहियों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र की क्षमता, सामर्थ्य और एनर्जी सबके सामने लाया है। इस कार्यक्रम को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कई सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और असैन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई गई। 'ऑनर रन' दौड़ को चार कैटेगरी में आयोजित किया गया था। पहली कैटेगरी में 21.1 किलोमीटर की दौड़ को करगिल रन नाम दिया गया था। अन्य तीन कैटेगरी में पहली 10 किलोमीटर दौड़ की थी, जिसे टाइगर हिल रन नाम दिया गया, दूसरी 5 किलोमीटर की दौड़ थी, जिसका नाम टोलोलिंग रन रखा गया, और इसके बाद अंतिम 3 किलोमीटर की दौड़ हुई, जिसका नाम बटालिक रन था।

हजारों लोग इस ऑनर रन में दौड़े और ईनाम भी जीते
इस कार्यक्रम में 14,000 से अधिक सेवारत कर्मियों, पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स, सेना कर्मचारियों के परिवारों और विभिन्न आयु वर्ग के जोश से भरे नागरिकों ने भाग लिया। सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार, एडजुटेंट जनरल और अन्य वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ अनुभवी ब्लेड रनर मेजर डीपी सिंह तथा विश्व ख्याति के एथलीट सूबेदार अविनाश साबले जैसी मशहूर हस्तियों के साथ दौड़े। इस मैराथन में आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पांडे और अन्य सैन्य कर्मियों की पत्नियों ने भी पार्टिसिपेट किया। दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र और आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस हाफ मैराथन से सेना के प्रति बढ़ा आम लोगों का भरोसा
करगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत के बारे में उत्साह से जानकारी साझा करते हुए भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों के विभाग द्वारा एक एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया था। दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने विभिन्न स्टालों को देखा और उत्साह से हर चीज को जाना और समझा। 'Honour Run Delhi' ने भारत के सैन्‍य बलों में नागरिकों का विश्वास और बढ़ाया है। इंडियन आर्मी इस मेगा इवेंट के सफल होने के लिए दिल्ली के लोगों, नागरिक प्रशासन, नगर व यातायात पुलिस, वॉलिंटियर्स,सभी पार्टिसिपेंट्स, सभी सहयोगियों और सभी गेस्‍ट को धन्‍यवाद दिया।

National News inextlive from India News Desk