जम्मू कश्मीर को सेन्ट्रल गवर्नमेंट की तरफ से जल्द ही एक और और तोहफा मिल सकता है. सरकार इंडियन इंस्‍टीट़यूट ऑफ मास कम्‍यूनिकेशन की एक ब्रान्च अब जम्मू कश्मीर में स्टैबलिश करने का प्लान बना रही है.

आईआईएमसी के निदेशक सुनीत टंडन ने कल सीनियर आफीशियल्स के साथ मीटिंग कर इंस्टीट्यूट स्टैबलिश करने की पासिबिलिटी पर डिस्कसन किया. उनके मुताबिक गवर्नमेंट इस प्लान के लिये काफी सीरियस है और इसके लिये साइट की भी तलाश की जा रही है. गवर्नमेंट साइट के लिये 5-10 एकड़ लैंड प्रोवाइड कराएगी.

आईआईएमसी को जम्मू कश्मीर, केरल, मिजोरम और महाराष्ट्र में चार नई ब्रान्चेज खोलने की मंजूरी मिल गई है. IIMC की फिलहाल नई दिल्ली और उड़ीसा के ढ़ेनकनाल में ब्रान्चेज हैं.

National News inextlive from India News Desk