कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। मल्टीपल इंटेलिजेंस थ्योरी के मुताबिक हर बच्चे में अलग तरह का इंटेलिजेंस होता है और अगर उसे ध्यान में रखते हुए करियर की प्लानिंग की जाए, तो सक्सेस की संभावना बढ़ जाती है। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का पहला पार्ट गार्डनर की थ्योरी पर ही आधारित है, जिसके माध्यम से यह जानने की कोशिश की जाती है कि स्टूडेंट्स में किस प्रकार का इंटेलिजेंस है। जानिए क्या हैं वो 8 तरह के इंटेलिजेंस।

वर्बल लिंग्विस्टिक समझें कि आपमें वर्बल लिंग्विस्टिक इंटेलिजेंस हाई है, तो आप शायद कहानी, कविता, गीत या निबंध लिखना पसंद करते हैं। आप आर्टिस्ट या राइटर का करियर पाथ चुन सकते हैं।

मैथेमेटिकल-लॉजिकल आप इस इंटेलिजेंस के धनी हैं, तो आपके पास नंबर्स, लॉजिक और रीजनिंग के लिए स्ट्रांग एबिलिटी है। आप मैथमेटिक्स या इंजीनियरिंग की फील्ड चुन सकते हैं।

म्यूजिकल-रिदमिक आप गाने, साउंड या रिदम से ज्यादा सीखते हैं, तो आपका करियर पाथ आपको म्यूजिक कंपोजर, लिरिक्स राइटर, डिस्क जॉकी या सिंगिंग की फील्ड में आगे ले जाएगा।

स्पाशियल विजुअल आप पिक्चर, इमेजेस, ग्राफ मेकिंग में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं, तो आपका करियर चार्ट मेकिंग, ग्राफिक ऑर्गेनाइजर्स, पोस्टर्स, स्लाइड शोज मेकिंग में ब्राइट है।

बॉडिली-काइनेस्थेटिक आप अगर आइडियाज मूवमेंट के थ्रू अपना बेस्ट एक्सप्रेस करते हैं, तो आप एथलीट या पुलिस ऑफिसर की राह पर करियर चुन सकते हैं।

बॉडिली-काइनेस्थेटिक आप अगर आइडियाज मूवमेंट के थ्रू अपना बेस्ट एक्सप्रेस करते हैं, तो आप एथलीट या पुलिस ऑफिसर की राह पर करियर चुन सकते हैं।

इंट्रापर्सनल आप अगर सेल्फ मोटिवेटेड हैं और अपने आइडियाज व सोच को आपको खुद एनालाइज करना अच्छा लगता है, तो यकीन मानिए कि आपका इंटेलिजेंस आपको रिसर्च या इंटरप्रेन्योर की फील्ड में सक्सेसफुली आगे ले जा सकता है।

नेचुरलिस्ट लर्निंग आपमें चीजों को नेचर से कनेक्ट करने की स्किल है, तो आप एग्रीकल्चर या बायोलॉजी की फील्ड में बेहतरी के साथ आगे बढने के बारे में सोच सकते हैं।

Indian Intelligence Test Season 10 में पार्टिसिपेट करने के लिए यहां करें रजिस्‍टर... https://indianintelligencetest.com, रजिस्ट्रेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच कॉल करें हमारे हेल्पलाइन नंबर 7311192685 पर।

National News inextlive from India News Desk