जानकारी प्राप्त करने की कोशिश

इंडियन मुजाहिदीन [आइएम] का सरगना तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार तहसीन पाकिस्तान भागने की फिराक में था. पटना ब्लास्ट का मास्टर माइंड तहसीन को यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद आइएम का चीफ बनाया गया था. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तहसीन को वकास की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसी वकास से और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.

विस्फोटकों की तादाद देखकर सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान

गौरतलब है कि आतंकियों के इस बार के मंसूबे बेहद खौफनाक थे. एक साथ कई राज्यों में श्रृंखलाबद्ध धमाकों को अंजाम देना था. चुनावी जनसभाएं खासतौर से निशाने पर थीं. ऐसे नेताओं की सूची तैयार हो चुकी थी जिनकी सभाओं में बहुत ज्यादा भीड़ जुटती है. इसके पीछे आतंकियों के मंसूबे अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाने के थे. जिया उर रहमान उर्फ वकास समेत राजस्थान से पकड़े गए चारों आतंकियों के कब्जे से मिले विस्फोटकों की तादाद देखकर सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हैं. उधर, वकास से पूछताछ में आइएम के मौजूदा इंडिया चीफ तहसीन अख्तर उर्फ मोनू के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. पुलिस टीम कभी भी उस तक पहुंच सकती है. जल्द इस मामले में कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है.

पेन ड्राइव बताएगी मंसूबे

स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार वकास के साथ पकड़े गए मोहम्मद महरूफ, वकार अजहर तथा साकिब अंसारी के कब्जे से बरामद पेन ड्राइव व अन्य चीजों से उनके मंसूबों का पता चल रहा है. तहसीन ने वकास को लोकसभा चुनाव में बड़ी वारदात के संकेत दिए थे. चुनावी सभाओं में स्टेज के आसपास बम रखे जाने थे. इसके अलावा जयपुर में कई पर्यटन स्थल के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में धार्मिक स्थलों की रेकी भी आरोपियों द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि स्पेशल सेल अधिकारी खुलकर तो कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन बताया जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में आयोजित होने वाली राजनीतिक रैलियों के दौरान मंच के आसपास आतंकियों द्वारा बम विस्फोट की साजिश थी. उधर, पकड़े गए आतंकियों से बरामद सूचनाओं के आधार पर उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र पुलिस को भी कुछ इनपुट दिए गए हैं. जिसके बाद दोनों राज्यों में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. स्पेशल सेल की टीमें भी राजस्थान समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. अधिकारियों ने संभावना जताई है कि जल्द ही इस संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk