साउथैम्प्टन (पीटीआई)। भारत के स्पिनर अक्षर पटेल ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम को तीन दिवसीय हार्ड क्वारंटाइन में रहना होगा और फिर उसे यहां एजेस बाउल में ट्रेनिंग की अनुमति दी जाएगी। फाइनल 18 जून से शुरू होगा और बुधवार को यहां पहुंचने के बाद भारत के पास तैयारी के लिए सीमित समय है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड पहले से ही इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेल रहा है।

अक्षर ने कही ये बात
भारत टीम अपने प्रस्थान से पहले मुंबई में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में थी और अब उन्हें साउथैम्प्टन में फिर से तीन दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। अक्षर ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मुझे अच्छी नींद आई। योजना क्वारंटीन करने की है। हमें बताया गया है कि हम तीन दिनों तक एक-दूसरे से नहीं मिल सकते हैं, इसलिए हम इतने समय के लिए अलग रहेंगे।" अक्षर ने यह बात चार्टर विमान में यात्रा के दौरान कही।

भारत की पुरुष और महिला टीम पहुंची यूके
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम एक ही उड़ान में थे। लंदन में उतरने के बाद, दल ने साउथेम्प्टन के लिए दो घंटे की बस यात्रा की।भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की खेलेगा जबकि महिलाएं 16 जून से घरेलू टीम के खिलाफ एक टेस्ट, तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk